घाघरा के जलस्तर में उतार- चढ़ाव जारी, जलस्तर लाल निशान से 14 सेंटीमीटर अधिक
अंजनी राय
बलिया। घाघरा के जलस्तर में उतार -चढ़ाव बना हुआ है। खतरे के निशान से ऊपर बहने वाली घाघरा के जलस्तर में कमी हो रही हैं। जिससे बाढ़ की संभावना टल गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार को अपराह्न जल-स्तर 64.150 मीटर दर्ज किया गया। जो लाल निशान से 14 सेंटीमीटर अधिक है। आयोग का कहना है कि नदी का जलस्तर 64.210 तक पहुंचकर स्थिर हो गया। नदी के जलस्तर में कुछ समय तक स्थिरता के बाद धीरे-धीरे घटाव शुरू हो गया। जल स्तर में कमी होने से फिलहाल बाढ़ की संभावना नहीं के बराबर है। फिर भी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित परिवर्तन से बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के तटवर्ती चैनपुर गुलौरा, मठियां, खैरा, तुर्तीपार, सहियां, हल्दीरामपुर आदि गांवों के लोगों में भय व्याप्त है ।