ड्रेस पाकर चहक उठे बच्चे
अजहान आलम
अमिला / घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के प्राथमिक विद्यालय कस्बा 2 में बुधवार की सुबह 10 बजे समाजसेवी अजय दुबे ने 129 छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय जीवन की मुख्य पाठशाला होते है। बच्चो को सजाने सवारने एवं उनके व्यक्तित्य का विकास करने में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने आगे बताया की बच्चो के पढ़ने के लिए मेज कुर्सी के लिए आर्थिक सहायता की और जो चीज़ भी विद्यालय में घटेगी उसको आगे भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी हाफिज नासिर, विद्यालय प्रबन्धक समिति अध्यक्ष राजाराम, प्रधानाध्यापिका अनिता देवी , आफाक हुसैन, सूफिया खातून आदि लोग रहे।