सत्ता की हनक : भाजपा सांसद पुत्र के थप्पड़ मारने वाला दरोगा आसिफ औरैया ट्रांसफर
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत को थप्पड़ मारने वाला दरोगा मो० आसिफ भाजपा नेताओ के लिये आँख की किरकिरी बन गया था । सांसद पुत्र से हुए विवाद के बाद बीजेपी नेताओ और पुलिस के बीच खूब सियासी दन पटक देखने को मिली | मामला ऊपर तक पंहुचने के बाद आखिर सत्ता के दबाव मे आकर दरोगा मोहम्मद आसिफ को ही तबादले पर औरैया भेज दिया गया.
बीते दिन ही सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता बुलाकर अपनी खूब भड़ास पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा पर निकली थी। सांसद ने आरोप लगाया था कि जनपद की पुलिस अभी भी विपक्ष के कुछ नेताओ के इशारे पर ही काम कर रही है । वह भूल गये है कि प्रदेश मे अब सपा नही योगी सरकार है। उन्होंने कहा था की सीएम योगी से उन्होंने भेट कर पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है | आज सोमबार को जिला मुख्यालय पर दरोगा मो० आसिफ का तबादला आदेश भी प्राप्त हो गया| दरोगा का तबादला जनपद औरैया के लिये कर दिया गया|
लेकिन इससे कही भी पुलिस को असर नही पड़ेगा | दरोगा का तबादला एक सरकारी प्रक्रिया है| लेकिन देखना यह होगा कि सांसद पुत्र पर भी दर्ज हुए जवाबी मुकदमे मे पुलिस कितनी फुर्ती दिखाती है । फिलहाल सत्ता का दबाव डालकर सांसद पुत्र पर दर्ज हुए संगीन धाराओं के मुकदमे को भी स्पंज करवाने का प्रयास किया जा रहा है ।