धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
नुरुल होदा खान।
सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बंशीबाजार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने झंडा रोहण किया। इस दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आजादी कोटिशः जनों की कुर्बानी के बाद मिली है इस आजादी की रक्षा देश की एकता व अखंडता की रक्षा करना हम सबकी नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है वही परंपरा व संस्कृति का संरक्षण वर्तमान समय की मांग है।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें तिरंगे के साथ सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार छात्रों का समूह घोष वादन, महिला सशक्तिकरण, स्वक्षता मिशन ,योग, भ्रष्टाचार, एकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गुड सर्विस टैक्स आदि झांकियो के साथ ही संस्कृति विभाग गायन वादन की टोली निकाली गई जो विद्यालय प्रांगण से निकलकर बस स्टेशन चौराहा सिकंदरपुर तक गई वहां से वह उन्हें वापस विद्यालय पहुंची जो काफी चर्चा का विषय रही। पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रबंधक डी एन सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे, शीला सिंह, अरविंद यादव ,राकेश पांडे ,लक्ष्मण चौहान ,नीरज उपाध्याय ,दीपक तिवारी, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।