स्वतंत्रता दिवस पर होंगे राजस्थान रक्तदाता जीवनदाता के सुरजीत व् बुनकर सम्मानित
जयपुर 14 अगस्त 2017
राजस्थान रक्तदाता जीवनदाता के संस्थापक नरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश् के रक्त कॉर्डिनेटर चूरू जिले के निवासी प्रदेश् के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह, जयपुर में कार्यरत है ।सुरजीत गोठवाल 8 वर्ष मे लगभग 8000 यूनिट चूरू, सीकर, झुंझनु, कोटा, जयपुर व अन्य जगह रक्तदान शिविर लगवा कर व रक्त जरुरतमंद को उप्लब्ध करवाने एवं 20 बार रक्तदान करने पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम झुंझुनूं जिले मे कलेक्टर साहब् व देवस्थान मंत्री महोदय राजकुमार रिणवा जी द्वारा सम्मानित किये जायेगे।
साथ ही अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया की प्रतापगढ जिले के छोटी सादडी उपखंड के उप जिला कलेक्टर साहब (एस.डी.एम.) दिनेश जी मंडोवरा सर द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार बुनकर को रक्तदान के क्षैत्र मे सराहनीय कार्य करने एवं 40 बार रक्तदान करने व रक्त के लिए मोटीवेट करने पर सम्मानित किया जायेगा । ग्रुप का उद्देश्य रक्तदान के लिए मोटीवेट करना है ।