रागिनी हत्याकांड और पूर्व सरकार के रुके हुए विकास कार्यो को शुरू कराने के लिए सपाईयों ने रखा उपवास
अंजनी राय
बलिया। रागिनी हत्याकांड में पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर सपा नेताओं ने शहीद पार्क चौक में गांधी प्रतिमा के सामने एक दिन का उपवास रखा। साथ ही घटना की कड़ी निंदा की गई और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग प्रदेश सरकार से की। कहा कि यह जघन्य अपराध है। इसमें किसी तरह की हीलाहवाली जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। घर से पढ़ने जाने वाली छात्रा आज अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। इससे जनपद का गौरवशाली इतिहास कलंकित हुआ है। कहा कि कानून का दम भरने वाली प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। कहा अखिलेश सरकार में संचालित विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाए। जिससे जनता को लाभ मिल सके। इस मौके पर यशपाल ससिंह, डा. विश्राम यादव, पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल, रामेश्वर पासवान, रोशन, मदन राय समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।