रागिनी के घर पहुंचे उर्जा मंत्री, कहा फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मामले की सुनवाई के लिए होगा विचार
अंजनी राय
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र मे चर्चित रागिनी हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रागिनी के घर पर शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे। उन्होंने परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बंद कमरे में परिवार वालों से बातचीत की और घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है।
बेटी की सुरक्षा के लिए हर स्तर तक सरकार जाएगी। कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ताकि फिर कोई ऐसी घटना करने की हिम्मत न कर सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस घटना के प्रति सख्त हैं। आरोपी अपराधी नहीं बल्कि दरिन्दे कहे जाएंगे और दरिंदो को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आठ घंटे के भीतर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही परिजनों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। परिजनों द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराने की मांग पर उर्जा मंत्री ने कहा कि इसके लिए सरकार पहल करेगी। इस दौरान सांसद भरत सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, संजय यादव, धनंजय कन्नौजिया समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।