निजी नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद हुई प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
अंजनी राय
बलिया। सदर कोतवाली अंतर्गत महिला अस्पताल रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में शहर के जगदीशपुर दलित बस्ती निवासी प्रसूता बबली (23) की आपरेशन करने के बाद इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो जाने से परिजनों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोगों ने जगदीशपुर तिराहा से आगे मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस बीच सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी हितेंद्र कृष्ण व सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसमें आपरेशन के बाद पैदा हुए नवजात की हालत भी खराब हो गई जिससे परिजनों ने उसे वाराणसी में भर्ती कराया है। दलित बस्ती निवासी जितेंद्र की पत्नी बबली को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने रविवार को उसे उक्त र्निसंग होम में भर्ती कराया। इस बीच सामान्य प्रसव नहीं होने पर चिकित्सकों ने उससे आपरेशन की बात बताई। इस दौरान घर वालों के राजी होने पर महिला का आपरेशन कर प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद नवजात की हालत खराब होने लगी जिस पर परिजन उसे लेकर वाराणसी चले गए। इधर एक दिन बाद प्रसूता की तबीयत भी बिगड़ने लगी जिस पर बुधवार को परिजन उसे भी लेकर वाराणसी जाने लगे। परिजन उसे र्निसंग होम से बाहर निकाल कर अभी ले जाने की तैयारी कर रही रहे थे कि बबली ने दम तोड़ दिया। इसको लेकर परिजन अन्य लोगों के साथ र्निसंग होम पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान परिजन मुआवजे आदि की मांग पर अड़े रहे।