आखिर कार दहेज लोभियो ने ले ली महिला की जान
हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर. दहेज की बलि की बेदी चढ़ी एक और विवाहिता कहने भर को है कि दहेज लेना पाप है और दहेज देना पाप है लेकिन ये बाते लड़की की मॉ से पूछो जो कि नौ माह तक गर्भ मे पाल पोसकर बड़ा किया फिर वो भी दिन आये जब दरवाजे पर बारात आयी और धूमधाम से अपनी लाडली बिटिया को बिदा किया होगा उसके आसू रूकने का नाम नही ले रहा है,मामले मे पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज एक को हिरासत में ले लिया है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सुचना के अनुसार बुधवार देर शाम विजेथुआ के राजा तिवारी पुर निवासी आदित्य तिवारी की पत्नी पूजा तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजन पूजा के शव को देर रात जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए । उधर पूजा के ससुराल के पड़ोसियों द्वारा उसके मायके पर फोन से पूजा के खराब हालत की सूचना मिलने पर मायके वालों में हड़कंप मच गया पूजा की मां अंजू देवी अपने परिजनों रिश्तेदारों के साथ देर रात जिला अस्पताल पहुंची जहां अपने पुत्री पूजा के शव की पहचान करते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दी वही मृतका की मां को किसी के द्वारा बेटी केे ससुराली जनों के रिश्तेदार के यहां छुपे होने की खबर मिली तो सभी परिजन पंत स्टेडियम के सामने लड़के के जीजा के आवास पर आ धमके जहां पर उनके दामाद आनंद तिवारी के जीजा अरुण अपने परिजनों के साथ कार में बैठकर भाग रहे थे महिलाये साहस कर सोल्जर बोर्ड तिराहा के सामने कार के आगे लेट गई और भाग रहे अरुण को गाड़ी से बाहर खींच लिया जब की कार का ड्राइवर अन्य लोगों को लेकर फरार हो गया सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया बताते चलें करौदी कला थाने के शुकुलपुर के रहने वाले आनंद शुक्ला व अंजू देवी की पुत्री पूजा 25 वर्ष की शादी विजेथुआ महावीरन के राजा तिवारीपुर गांव के आनंद तिवारी पुत्र जीतेन्द्र तिवारी के साथ 5 साल पहले हुई थी शादी पर ढेर सारा दहेज भी दिया गया था । लेकिन दहेज की मांग को लेकर ससुराली जनों द्वारा पीड़िता को परेशान किया जाता रहा है मृतका पूजा के 4 साल की बेटी जिसका नाम छोटी भी है अभी हाल ही में बीते 10 जून को हजारों रुपए का सामान लेकर बेटी की विदाई की गई थी जिसकी बुधवार को ससुराली जनो द्वारा हत्या कर दिया गया फिलहाल परिजनों द्वारा कादीपुर कोतवाली में दहेज हत्या से संम्बधित तहरीर दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है