बोलेरो व बाइक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल
सुहैल अख्तर
घोसी(मऊ)। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत मंगलवार को 11 बजे बड़गांव भरौटी गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग 29 पर बोलेरो व बाइक की टक्कर से(22) वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र बेचन निवासी बड़गांव उत्तरी घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बड़गांव उत्तरी निवासी (18)वर्षीय भोनू व (25) वर्षीय मनोज पुत्रगण योगेंद्र राजभर को उपचार के लिए ले जाते समय भोनू रास्ते में ही दम तोड़ दिया तथा मनोज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह भोनू अपने भाई मनोज और दोस्त प्रदीप के साथ बीए में प्रवेश लेने बनगांवा गया था। प्रवेश लेकर लौटते समय भरौटी के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर मारते ही बोलेरो पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज को सुन स्थानीय लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना एम्बुलेंस को दि गयी लेकिन एम्बुलेंस 40 मिनट बाद घटना स्थल पर पहुँच सकी। घटना स्थल पर ही प्रदीप कुमार पुत्र बेचन ने दम तोड़ दिया। जबकि भोनू व मनोज पुत्रगण योगेंद्र राजभर बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के दौरान भोनू ने दम तोड़ दिया। जबकि मनोज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर शव को रखकर चक्का जाम लगा दिया । लगभग छ घण्टो के इस जाम में आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही घोसी कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुँचे मगर कोतवाल के काफी समझाने बुझाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक न सुनी। जाम की सूचना मिलते ही सीओ घोसी तथा एसडीएम घोसी पहुँचे उसके बावजूद भी जाम नहीं खुला। जिलाधिकारी ऋषि रेन्द्र कुमार ने पीड़ित परिवार को पांच -पांच लाख का आर्थिक सहयोग दिया । तब जाकर जाम खुला।