योगी जी का गड्ढा मुक्त मार्ग बनने के आठ दिन बाद ही हुआ गड्ढा युक्त
अंजनी राय
बलिया। योगी सरकार के फरमान के बाद सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य कहीं-कहीं दिख तो रहा है लेकिन मानक के अनुसार नहीं करने के कारण दो चार रोज में ही सड़कें पुन: गड्ढायुक्त हो जा रही हैं।
हम बात कर रहे है सुखपुरा क्षेत्र के विशुनपुरा माइनर से बघेवा होकर चंदुकी जाने वाले मार्ग की अभी आठ दिन पहले ही गड्ढामुक्त किया गया। यही नहीं उस पर लेपन कार्य भी किया गया लेकिन कुछ ही दिनों बाद लेपन पूरी तरह उखड़ गया। गिट्टियां उसी तरह दिख रही हैं। कहीं-कहीं तो मार्ग पर अब गड्ढे भी दिखाई पड़ने लगे हैं। महज आठ रोज में ही मार्ग की इस दशा की कोई कल्पना भी नहीं किया होगा। मार्ग को गड्ढामुक्त करने या लेपन कार्य करने में मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। प्रदेश सरकार से मिले धन की बर्बादी तो हुई ही जनता को बेहतर सड़क भी नहीं मिल पाई। इसको लेकर आम आदमी काफी नाराज है।