रोहिन नदी का बांध टूटा,कई गांव खतरे में, नेपाल जाने का रास्ता बंद
नेपाल से पानी छोड़ने के बाद बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। इस कारण रोहिन नदी का बांध भी टूट गया, जिससे जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
महराजगंज : पड़ोसी मुल्क नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़ने से महराजगंज में रोहिन नदी का बांध टूट गया है। बांध टूटने से दर्जनों गांवों का जनजीवन खतरे में पड़ गया है।लोगों में दहशत का माहौल है। बाढ़ जैसी स्थिति के कारण नेपाल जाने वाले रोड़ पर चन्दन नदी का पुल टूट गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
बाढ़ के कारण नेपाल जाने वाले रोड़ पर चन्दन नदी का पुल टूट गया और आवागमन बाधित हो गया है। पुल टूटने से लम्बा जाम भी लगा हुआ है। प्रशासन के तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं पहुँची और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पंहुचा है। गांव के ही लोग, बारिश में भीगते हुए खुद ही पुल की मरम्मत में लगे हुए हैं। प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगो मे आक्रोश है|