कानपुर – वाहन चेकिंग के दौरान मिली पुलिस को सफलता.
मुहम्मद रियाज़ रज़वी
कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत रामादेवी चौकी इंचार्ज को उस समय दो बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सटीक सूचना पर चौकी इंचार्ज अमरेंद्र सिंह ने जाजमऊ के अलोला पुर मोड़ चकेरी चुंगी के मैदान से 8 मोटरसाइकल बरामद की साथ ही दो वाहन चोरो को भी गिरफ्तार किया, मौके से बरामद की गई बाइके जिनमें Hero Honda Splendor, Unicorn ,सहित Bajaj Pulsar की कई गाड़ियां बरामद की गई प्रेस वार्ता के दौरान सीओ कोतवाली ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवक शातिर चोर है और जिसके कब्जे से लगभग 8 बाइकें बरामद की गई है साथ ही दो देशी तमंचे वह दो कारतूस जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, वही इसी क्रम में रामदेवी चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला से ढाई किलो चरस बरामद की ,जानकारी के अनुसार महिला पेशेवर चरस स्मगलिंग का कार्य करती हे और पूर्व में ग्राम प्रधान भी रह चुकी है पुलिस ने महिला से माल बरमदगी कर उसे जेल भेज दिया।