बारिश आते ही खुलने लगी कंन्टोमेन्ट बोर्ड की वी आईपी सड़कों की पोल
मनीष गुप्ता
कानपुर के किदवई नगर से माल रोड जाने वाली मीरपुर के कैन्ट पकरिया चौराहे के बीचो बीच कुछ दिन पूर्व धसी सड़क भयानक रुप लोगो को कोई बड़े हादसे को दावत दे रही है इस रोड को वीआईपी व हार्डिंग रोड से जाना जाता है लखनऊ फाटक व इलाहाबाद के फाटक के जाम से बचने के लिए छोटे बड़े व VIP लोग इस रोड से लाखों से ज्यादा लोग गुजरा करते हैं जहां तक बड़े-बड़े आला अधिकारी भी इस VIP रोड से अपनी-अपनी गाड़ियां भी ले कर गुजरते हैं
मगर किसी भी आला अधिकारी की नजर इस धसी सड़क पर नहीं पड़ी है ना ही किसी कैंटोमेंट बोर्ड के अधिकारी की नजर इस VIP रोड धंसी सड़क पर पड़ी है मौके पर रोड धंसने पर थाना रेल बाजार पुलिस ने अपनी हार्डिंग बोर्ड लगाकर धंसी सड़क के पास मौके पर लगा दिया है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो रात के अंधेरे में कोई छोटे वाहन चालक वह बड़े वाहन चालक इस धसी सड़क पर गिर कर जख्मी व चुटहिल भी हो सकते हैं कैंटोमेंट बोर्ड के अधिकारी ने तो अपनी आंखें बंद कर रखी हैं और किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार होने में बैठे हैं