अब गोरखपुर बाढ़ का कहर, बचाव में PAC बल तैनात
योगेन्द्र सहानी
गोरखपुर – गोरखपुर आजकल काफी अस्थिरता व चर्चा मे चलरहा है| मूसिबते व परेसानिया शहर को छोड़ने को तैयार नही है| भारी बारिश ने शहर मे गंदगी व नालो से सम्बन्धित महानगर प्रशासन के दावे व तैयारी की पोल खोली ही थी कि शहर से सटी राप्ती नदी ने तो मूसीबत व तबाही का रास्ता ही बना दिया| नगर वासी पिछली जलप्रलय के बारे मे सोच उसे फिर यथार्थ होते देख कर सिहर रहे है तो कुछ ने तो सुरक्षित स्थानो की तरफ पलायन कर लिया है |और कुछ लोग तैयारी मे लगे है|
पहले BRD मेडिकल कॉलेज की त्रासदी लोगो के जहन से उतरी नही है कि आज सुबह पानी के भारी दबाव व पहले से पुख्ता इन्तजाम न होने के कारण गोरखपुर डोमिन गड बांध टूट गयी जिससे पानी गोरखपुर में पूरे रफ्तार से घुसता आ रहा है सूरज कुंड में पानी घर के छतो को छू रहा है और पानी रुकने का नाम नही ले रहा है, पानी की रफ्तार ने पूरा सुरनकुंड को डुबो दिया है|
अगर पानी का स्तर यैसे ही बढता रहा तो आधा गोरखपुर पानी के गोद मे समाने के कगार पर है अभी तक किसी जान माल के नुक्सान की कोई सुचना सामने नही आई है. बचाव कार्य के लिए पुलिस एवं PAC बल तैनात है तथा बांध को बाधने की लगातार कोशिश हो रही है !