लेखपाल के घर को चोरों ने किया सफाया
अग्रसेन विश्वकर्मा
देवरिया
खुखुन्दू के बांसदेवपुर गांव में बीती रात चोरों ने सत्यानंद तिवारी के घर मे घुसकर पूरे घर को खंगाला रात को श्री तिवारी अपने पूरे परिवार सहित छत पर सोए थे। सुबह नींद से जगने के के बाद घर को देखा तो घर का सारा सामान गायब सूत्रों के आधार पर चोर लगभग 6 लाख के आभूषण और सामान चुरा ले गए हैं। सत्यानंद तिवारी फौज से सेवानिवृत हैं। सेवानिवृत होने के बाद उन्हें लेखपाल की नौकरी मिली सोमवार की रात को खाने के बाद अपनी पत्नी संध्या देवी और बेटी ज्योति के साथ घर के छत पर सोने के लिए गए। उनका पत्र अजीत अपने घोठे पर सोने चला गया।
छत के रास्ते मकान के अंदर घुसकर चोर लेखपाल के पत्नी और उनके बड़े भाई की पत्नी और बहू के लगभग 6 लाख के आभूषण चुरा ले गए। सुबह भोर में चार बजे के आस पास लेखपाल की नींद खुली तो सीढ़ी का दरवाजा अंदर से बन्द था। किसी तरह धक्का देकर वह नीचे उतरे तो मकान के अंदर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था।