स्वच्छता अभियान को मुह चिढ़ा रहा कानपुर कैंन्टोमेन्ट बोर्ड
मनीष गुप्ता
कानपुर आज स्वच्छ एवं स्वस्थ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी बड़ी उपलब्धियां गिना रही है वही एक तरफ कानपुर के कैंन्टोमेन्ट बोर्ड की हालत सड़ी गंदगी व रोड पर आवारा जानवरों का सड़क पर खुलेआम घूमना और जगह-जगह पर चट्टे होना मोदी जी पर सवाल खड़ा कर रही है ऐसे में कन्टोमेन्ट बोर्ड की लाख कोशिशों के बाद भी रोड पर खुलेआम जानवर घूम रहे हैं जिनके द्वारा रोड व गली-कूचे गंदगी के कारण भुरी तरह से सड़ाध मार रहे है गोबर का भराव सीवरो पर भी रहता है जिससे कारण आसपास की नाली व सीवर जाम हो जाती है गंदा पानी रोड व नालियों हे भरके भरते भरते रोड वा गलियों में गंदे पानी का जल भराव रहता है जिसके का क्षेत्रीय जनता या फिर रोड पर चलने वाले व्यक्ति का इस गंदगी पर से गुजरना ही पड़ता है ऐसी सड़ी गंदगी से तो कई तरह की भयानक बीमारियां अपना अपना पांव मी पसार सकती हैं जैसे कि डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी अनेक रुप से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो सकती है ऐसे में क्या हमारा भारत स्वच्छ हो पाएगा ऐसे में कैंटोमेंट बोर्ड को शक्ति और जागरूकता .की आवश्यकता है