खाते से उड़ाए 1 लाख 32 हज़ार रुपए
(अज़हान आलम)
घोसी(मऊ)।देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा नित्य नए बन रहे बैंकिंग नियमों का बाद भी साइबर ठगी की घटनायें थमने का नाम नही ले रही हैं।आये दिन लोग किसी न किसी तरह साइबर ठगी के शिकार होते जा रहे हैं।इसी कड़ी में घोसी नगर के इस्लामपुरा परती निवासी फ़िरोज़ अहमद खान के खाते से लगभग एक लाख बत्तीस हज़ार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घोसी नगर के इस्लामपुरा परती निवासी फ़िरोज़ अहमद खान पुत्र मेराज अहमद खान दुबई रहते है उनका घोसी स्थित यूनियन बैंक में एन आर आई खाता है और मंगलवार को जब अपनी पास बुक प्रिंट कराने गये तो पता चला कि उनके खाता संख्या-666662990003574 से 9 सितंबर से 18 सितंबर के बीच मुम्बई फिल्पकार्ड चेन्नई द्वारा एक लाख इकतीस हज़ार सात सौ इक्कीस रुपये की ऑनलाइन मार्केटिंग की गयी है।ये सुनकर फ़िरोज़ के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना बैंक अधिकारियों के साथ साथ पुलिस को भी दी।लेकिन आये दिन हो रही इस साइबर ठगी से लोग सरकार द्वारा आये दिन हो रही डिजिटल बैंकिंग प्रणाली से डरे हुए हैं।