एक वक़्त के लिए थे बसपाई मंत्री और विधायक बने थे लेकिन अब बने सपाई नेता
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज सहित 25 नेताओं को पार्टी की सदस्यता प्रदान की । एक खुशनुमा माहौल में पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह सरोज, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, पूर्व विधायक आसिफ जाफरी, पूर्व विधायक राधेलाल रावत, पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक वीरेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा रावत, पूर्व उपाध्यक्ष इंशराम अली, पूर्व अध्यक्ष – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देवकली रावत, विधान सभा प्रत्याशी शिव शंकर सिंह, उर्फ शंकरी सिंह, राम बरन कुरील, कुँवर शक्ति सिंह, शकील अहमद, परवेज़ अख्तर, गीता पासी, मनोज पाण्डेय, माशूक खान, आनंद मोहन सिंह पटेल, उमा शंकर पासी, ओम प्रकाश पासी, धर्मवीर सिंह, महेंद्र कटियार, सुरेश पाल सहित 116 नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।