तिलहर पुलिस ने किया ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा

शाहजहाँपुर:-तिलहर कोतवाली पुलिस ने तीन अलग जगहो के रहने बाले तीन अभियुक्तो को दबोच कर उनसे नौ मोटर साईकिले बरामद कर आटो लिफ्टर गैंग का बड़ा खुलासा किया!
थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर मनोज यादव के नेतृत्व में तिलहर प्रभारी की पुलिस टीम अपराध नियंत्रण में कार्यशील थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सरऊ पुलियाँ से आटो लिफ्टरो के गुजरने की सूचना पर कोतवाली के उपनिरिक्षक संतोष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ शुक्रवार सुबह सरऊ पुलिया पर जा पहुँचे और वाहन चेकिंग शुरू कर दी लगभग सवा सात बजे कटरा की तरफ से तीन मोटर साईकिलो पर तीन लोग आते दिखे पुलिस दल ने उन्हे रोक कर उनसे गाड़ी के कागज दिखाने को कहा लेकिन तीनो ने कागज होने से इन्कार कर दिया जिसके चलते पुलिस दल उन्हे हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू की तो उनकी शिनाख्त मिथलेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी लाला तेली बजरिया शाहजहाँपुर से सीटी हन्ड्रेड बिना नम्वर,वीरेन्द्र पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम चकरपुर थाना भभौरा जनपद बरेली से यू.पी.27BX7880 वाइक बरामद की,अमन सिंह पुत्र ओमिन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला अलागंज थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर से टीवीएस अपाचे यू.पी.76एम1490बरामद करते हुये जब उनसे पूछ ताछ शुरू की तो वाइको की बरामदगी का सिलसिला बनता चला गया! कोतवाली पुलिस के अनुसार तीनो की निशानदेही पर तिलहर रेलवे स्टेशन के निकट के एक खंडर से कोतवाली पुलिस ने छ:मोटर साईकिले हीरो होण्डा पैशन प्ल्स ब्लैक कलर यू.पी27के8040,हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस ब्लैक कलर यूपी.27एफ9761,हीरो होण्डा स्पलेन्डर ब्लू कलर यू.पी14बी.एच5112,टीवीएस स्पोर्ट बिना नम्वर,बजाज डिस्कवर ग्रे कलर यू.पी76एफ2556,पैशन प्रो रेड कलर यू.पी27जेड9761बरामद की!कोतवाली पुलिस ने बताया की अभियुक्तो ने जनपद तथा बाहरी जनपदो से वाईक चोरी और बेचने का काम करके अपना खर्च चलाने की बात बताई हैं!पुलिस खुलासे ने आटो लिफ्टर गैंग तो दबोच लिया गया परन्तु कई सवाल बाकी रहैं जैसे तीनो अभियुक्त कटरा की तरफ से आये तो फिर खंडर में खड़ी वाईको के पास कौन था जिसकी सुपर्दगी में यह वाईके थी!सूत्रो के अनुसार इस पूरे मामले को दबाने के लिये एक जन प्रतिनिधी ने भी दखल दिया था जिसके चलते धारा बदलनी पड़ी!
आटो लिफ्टर गैंग को पकड़ने बाली पुलिस टीम में एसआई संतोष कुमार सिंह,एचसीपी उदयवीर सिंह,सिपाही अमित कुमार,खालिद खाँ,जावेद अली,आकाशदीप,अमित कुमार,तथा कोतवाली पुलिस के चालक सुशील कुमार शामिल रहैं!
सूत्र बताते है कि उक्त चोरी हुई मोटर साईकिलो में एक मोटर साईकिल फैशन प्लस UP-27-K-8040 कोतवाली में पिछले लगभग चार माह से खड़ी विवाद का विषय बनी रही क्यूंकि इसकी खरीदफरोख्त में कोतवाली क्षेत्र ग्राम सिउरा निवासी मोटर मैकेनिक का लगभग 6000 रुपया आज भी नही मिल सका और ऊची पहुंच के चलते गरीब मैकेनिक के हाथो बेची चोरी की बाईक का खुलासा करने में पुलिस टीम जरूरत से अधिक जल्दबाजी कर गई!
गौरतलब हो कि एैसा क्या दवाब बना कोतवाली पुलिस पर जिसने मोटर साईकिल चोरी की बारदातो को गंभीरता से लिए बिना ही ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा कर दिया!

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *