एसएसबी द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान
लखीमपुरखीरी// सूडा- स्वच्छ भारत अभियान के तहत 39 वीं वाहिनी ई कम्पनी एस एस बी सूडा कैम्प के अधिकारियों, जवानों व व्यापारीयो ने चँदन चौकी गौरीफँटा मार्ग के दोनों किनारे व सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। उपनिरीक्षक सँजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एस एस बी के दर्जनों जवान सोमवार की अहले सुबह सड़कों पर उतरे तथा सड़कों की साफ सफाई में जुट गये। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में अपनी भागीदारी दी। एस एस बी कैम्प से शुरु हुआ यह अभियान छेदिया तिराहे तक चला
दोनों किनारे होते पीडब्लूडी कैम्प तक साफ सफाई की गई।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व व्यवसायियों को सम्बोधित करते एस एस बी के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान कीं व उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई रखने की अपील की।नालियों व सड़कों को साफ रखने पर बल दिया। गन्दगी को विभिन्न बीमारियों का कारण बताया।चलाये गये स्वच्छता अभियान में एसएसबी के अवधेश कुमार, शाहिद आलम, मनोज रजक, रोहित दास पाटिल चँदन सिँह, गुना नँन्द शर्मा, सँदीप कुमार समेत अन्य जवान व स्थानीय व्यापारी मुन्ना लाल गुप्ता, मोहित गुप्ता,शिशिर शुक्ला शामिल रहे।