कही ज़हरीली शराब से तो नहीं मरा श्रीपती पासवान
श्रीमन नारायण तिवारी (बैरिया )
बलिया ।। बैरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत तालिबपुर गांव में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत होना बताया है। कही से मिली सुचना पर पुलिस वहा पहुंची तो वो लोग दाह संस्कार के लिए चले गये थे उसके बाद पुलिस ने उसके पिता से इस बारे में पुछा तो उसने बताया की उसकी मौत स्वभाविक रुप से दारु पीने से हूई है। उसके बाद वहां पहुंचे ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से पुछ ताछ कर पंचनामा लिखा गया।जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव निवासी श्रीपती पासवान (42 )पुत्र लूगरी पासवान जहरीली शराब पी लिया था जिससे उसकी मौत हो गर्इ।परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार शाम को शराब पीने गया था। रात करीब ग्यारह बजे घर आया।मृतक के परिजनों ने बताया की घर के बगल में ही गोभी के खेत में लगे मचान पर जाकर सो गया।सुबह पांच बजे शौच के लिए गयी महिलाओ देखा की श्रीपती पासवान मचान के नीचे गिरा था।महिलाओ ने उसकी जानकारीे उसके परिवार वालों को दि उसके परिवार वाले आये तो देखा की वह मर चुका है। बता दें की उसके दो लड़के व चार लड़कियां हैं। श्रीपती पासवान शराब का आदी था। इधर ग्रामीणों कहना था की दया छपरा की कच्ची शराब जब तक पूरी तरह बंद नहीं हो जाता तब तक जहरीली शराब पीने से ऐसे ही मौतें होती रहेगी। हालांकि पुलिस आये दिन छापेमारी कर लहन व कच्ची शराब नष्ट करती है। और इसमें लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है। लेकिन उसका असर इन शराब भठ्ठीयो पर नहीं पड़ता। जहाँ आसानी से कच्ची शराब पियक्कड़ों को मिल जाती है।