अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द करने पर एस सी कालेज के छात्रो ने जमकर किया तोड़फोड़
बलिया । नगर के सतीश चंद्र कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के क्रम में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन खारिज किए जाने को लेकर सोमवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान छात्र नेताओं व छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ की। इस दौरान कॉलेज में भगदड़ की स्थिति हो गई। नियमित छात्र होने के साथ ही सबकुछ वैध होने के बाद भी एससी कॉलेज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित कुमार गिरि का नामांकन खारिज करने को लेकर छात्रनेता ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को बेमियादी अनशन की तिथि तय की थी। इस बीच कॉलेज पर पहुंचे छात्र चुनाव अधिकारी से मिलकर वार्ता कर अनशन को शुरू करना चाहते थे। इस बीच अमित गिरि के साथ जब छात्र पहुंचे तो चुनाव अधिकारी ही गायब मिले। इस पर आक्रोशित छात्र भड़क गए और चीफ प्राक्टर के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान चीफ प्राक्टर के साथ ही कुछ शिक्षक भी पहुंच गए और अनशनकारी छात्रों से वार्ता करने लगे। इतने में किसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया और छात्रों ने बवाल करना शुरू कर दिया। शिक्षक भी छात्रों के साथ भिड़ गए। इस बीच छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए और प्रदर्शन करने के साथ ही इसकी जानकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी। इस दौरान शिक्षकों ने भी कॉलेज परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको लेकर घंटों अफरातफरी की स्थिति रही।