बलिया की प्रमुख खबरे अन्जनी राय के साथ

ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध मेडिकल स्टोर की दूकान को किया सील

बलिया ।। दुबहड़ थाना क्षेत्र के सवरुबांध ढाले पर पिछले कई वर्षों से बिना लाइसेंस के चल रही एक दवा की दुकान पर ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारकर एक दुकान से सभी दवाओं को जब्त कर लिया। ड्रग विभाग द्वारा बगैर लाइसेंस की दुकानों पर छापा मारकर उन पर कार्रवाई की जाती है, इसी क्रम में किसी की शिकायत पर सवरुबांध ढाले पर पहुंचे आजमगढ़ के सहायक आयुक्त औषधि राजीव बिंदल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मऊ शिव कुमार नायक ड्रग इंस्पेक्टर आजमगढ़ अअरविंद कुमार ड्रग इंस्पेक्टर बलिया जय सिंह की टीम ने सवरुबांध ढाले पर छापा मारा। राजेश कुमार की दुकान दुकान पर धावा बोलकर उनकी सारी औषधियों को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी की टीम में ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दवाओं को सील करते हुए तहरीर बनाकर एसओ दुबहड़ अशोक कुमार पांडेय को सौंपी, जिन्होंने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूकानो पर की छापेमारी, दुध विक्रेताओ में हड़कंप

बलिया ।। रसड़ा नगर के स्टेशन रोड पर विभिन्न दुकानों पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान दूध विक्रेताओं से दूध के सैंपल लिए गए। इसकी जानकारी होते ही दूधियों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को आरपी सिंह ने अपने सहयोगी कर्मचारियों विपिन कुमार, दिनेश राय, संतोष कुमार, चंद्रप्रकाश के साथ स्टेशन रोड पर दर्जनों दूध विक्रेताओ के यहां से दूध का सैंपल लेकर उनका नाम व पता नोट कर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही। जांच के बाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आम जनों की सुरक्षा के तहत यह जांच की जा रही है, ताकि लोगों को अच्छा दूध मिल सके।

स्नान करते समय टौंस नदी मे डूबने से युवक की मौत

बलिया ।। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टोंस नदी के उचकी घाट पर सोमवार शाम स्नान करते समय उमेश गुप्ता (24) पुत्र राजेश गुप्ता निवासी अब्दुल कलाम वार्ड नंबर दस डूब गया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद शव उतराया मिला।

अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से किशोर का गला रेता हालत गंभीर

बलिया।। पकड़ी थाना क्षेत्र के चकरा में बदमाशों ने गांव के बाहर मुकेश (17) पुत्र रवींद्र चौहान का गला रेत दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि घर से कुछ दूरी पर राम विलास चौहान की मां के श्राद्घकर्म में भाग लेने के लिए किशोर अपने पिता के साथ गया हुआ था। यहां पर्दे वाली फिल्म दिखाई जा रही थी। आधी रात बाद वह अपने घर के लिए चला। इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे मृत समझ खेत में छोड़ कर हमलावर भाग निकले। कुछ देर बाद वह किसी तरह से अपने घर पहुंचा। घर के बाहर सोए लोग उसे खून से लथपथ देख अवाक हो गए। आनन-फानन में उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सीओ सिकंदरपुर ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

करेंट की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत

बलिया ।। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम बिसौली मे सोमवार की रात्रि समाजसेवी विसुनी सिंह (62) स्नान करने के बाद लोहे के तार से बनी रेंगनी पर कपड़ा डाल रहे थे। तभी अचानक रेंगनी में विद्युत प्रवाहित हो गई। इसकी जद में आने से विसुनी सिंह वहीं गिर पडे। परिजन उनको उठाकर निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया।

करेंट की चपेट मे आने से महिला की मौत

बलिया।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा गांव मे सोमवार की देर रात बिजली के तार की चपेट में आने से बिन्दु देवी (43) पत्नी विंध्याचल गोंड झुलस गयी। आनन-फानन में उसे सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा व बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *