बलिया की प्रमुख खबरें अंजनी राय के संग

दहेज लोभियों विवाहिता को जिंदा जलाया

 बलिया। उभांव पुलिस ने फरसाटार निवासी रमाकान्त पुत्र दुखी समेत 4 नफर के खिलाफ धारा 304, 498 ए भादवि का अभियोग पंजीत किया है। इन पर दहेज के लिए वादी की पुत्री को जलाकर मार डालने का आरोप है। उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर निवासी वादी भीम राम पुत्र विन्द राम ने पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि दहेज लोभियों ने उनकी पुत्री को जला दिया। फिर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी।

टैंपो की चपेट मे आने से वृद्धा की मौत वृद्ध घायल, ग्रामीणो ने रफ्तार रोकी

बलिया ।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कासिमाबाद मार्ग पर स्थित वाढू बांध चट्टी पर टेंपो की जद में आने से एक वृद्ध दम्पत्ति घायल हो गये। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वृद्घ महिला की  मौत हो गई। मृतक के परिवार जनों ने शव को रास्ते पर रख कर मुआवजे की करने लगे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी श्याम प्यारी देवी (80) अपने पति कैलाश दास के साथ वाढू बांध चट्टी से घर जा रही थी, तभी टेंपो के जद में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

खड़े ट्रक मे टकराई बाइक, एक की मौत एक घायल

बलिया ।। रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित माधोपुर गांव के समीप खड़े ट्रक में टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सीएससी रसड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रुप से घायल एक बाइक सवार को मऊ जनपद के लिए रेफर कर दिया। मृतक की पहचान अभी नही हो पाई है जबकि घायल व्यक्ति फेफना थाना क्षेत्र के मटही गांव के निवासी बृज बिहारी सिंह (55) है ।

 छत से नीचे गिरकर महिला घायल

बलिया ।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगपुरा गांव में छत से गिरकर इंदू सिंह (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं। वह किसी काम से छत पर गई हुई थी। इसी बीच अचानक चक्कर आने से वह नीचे गिर पड़ी। परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें रसड़ा अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।

बाइक और टेंपो की टक्कर मे आधा दर्जन घायल, तीन लोग रेफर

बलिया ।। हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता मोड़ पर मंगलवार की शाम बाइक व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार हल्दी थाना के रेपुरा निवासी राम नागिन चौधरी (60), संतोष चौधरी (45) व मनियर थाना के रिगवंन निवासी राम भुवन चौधरी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए और टेंपो पर सवार कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को 108 नंबर की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया गया। बाइक सवार बैरिया के तरफ से रेपुरा आ रहे थे।

अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

बलिया ।। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को रसड़ा-तिराहीपुर मार्ग के लखनेश्वर डीह के समीप से 30 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गुलाबचंद्र निषाद निवासी बेसवान को गिरफ्तार कर लिया। यह साइकिल से शराब की ब्रिकी करने जा रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली।

आग से तीन झोपड़ियां जलकर राख, गाय जलकर मरी

बलिया ।। मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहदुरा के बघौता में अज्ञात कारणों से लगी आग में अमर नाथ पासवान कि तीन रिहायशी झोपडियां जल कर राख हो गई। इसमें बधी गाय झुलस कर मर गई। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

झोपड़ी मे लगी आग से हजारो का सामान जलकर राख

बलिया ।। गड़वार थाना क्षेत्र के बिसुकिया गांव में रात को लगी आग में राजकुमार राम की रिहायशी झोपड़ी जल उठी। जब लोग आग बुझाने का प्रयास करते बगल की भी उनकी झोपड़ी आग की लपटों के बीच घिर गई और हजारो के सामान के साथआग की चपेट में आने से दो पशु भी झुलस गए। इस आग में राजकुमार की भतीजी की शादी नवंबर में होने वाली है।

लाल बालू लदे अवैध ट्रक को पुलिस ने चालक समेत किया गिरफ्तार

बलिया ।। सिकंदरपुर थाना पुलिस ने मनियर मार्ग के किशोर चेतन मोड़ पर छापा मारकर अवैध रूप से खनन कर लाया जा रहे एक ट्रक लाल बालू पकड़ लिया। चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि लाल बालू लदा एक ट्रक मनियर की तरफ से सिकंदरपुर आ रहा है। इस पर वह सिपाहियों के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर लिया। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रक पहुंचा उसे पकड़ थाने ले आए। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चालक नागेंद्र को न्यायालय भेज दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *