मतदाता सूची मे हुए हेर फेर को लेकर मतदाताओ ने जमकर किया हंगामा
बलिया ।। रेवती नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मंगलवार को मतदाता सूची का प्रकाशन होने मतदाता सूची में नाम घटाने व बढ़ाने के दावे व आपत्ति को लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा। तहसीलदार बांसडीह लालबाबू दुबे व कानूनगो तारकेश्वर सिंह की उपस्थिति में संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच दो बार हल्की मारपीट भी हो गई। तनाव को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने तुरंत पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत किया। एसडीएम अनिल कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा बुझाकर भेज दिया। अधिकारियों के समक्ष अभिज्ञान तिवारी ने कहा कि मेरे परिवार में मेरी माता सहित आधा दर्जन लोगों का नाम गायब हैं। इस तरह की गड़बड़ी कई वार्डो में हुई है। इसकी जांच करा कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही परिवर्धन तथा विलोपन सूची की जांच करा कर ही अंतिम सूची का प्रकाशन हो। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि लगभग 500 लोगों के नाम फर्जी बढ़े हैं। नगर के जिस वार्ड में व्यक्ति रह रहा है तथा उसका भोजन बनता हो उसका नाम अवश्य रहना चाहिए।