प्रधानाध्यापक भेजते थे अपनी जगह दुसरे को पढ़ानें,शिक्षक ने बनाया वीडियो तो प्रधानाध्यापक ने कमरे में बंद कर पीटा.
संजय ठाकुर
मऊ : मधुबन शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव के हंकारीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की जगह दूसरे व्यक्ति द्वारा शिक्षण कार्य करने का शिक्षक द्वारा वीडियो बनाने से क्षुब्ध दबंग प्रधानाध्यापक ने अपने पुत्र के साथ मिलकर पिछले दिनों शिक्षक को कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी थी। मामले की शिकायत पीड़ित अध्यापक ने जिलाधिकारी समेत विभागीय अधिकारियों से की थी। घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी ने सोमवार को विद्यालय पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक व पीड़ित शिक्षक को अपने गिरफ्त में लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर दी।
जानकारी के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के नगवा (रतनपुरा) निवासी त्रिलोकी निषाद मधुबन थाना क्षेत्र के हंकारीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अगस्त 2013 सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्याण तिवारी कभी-कभार अपने जगह पर दूसरे व्यक्ति को स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए भेंजते थे। दूसरे व्यक्ति द्वारा बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक त्रिलोकी द्वारा 17 अक्टूबर को एनड्राईड मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो बनाने की जानकारी पाते ही प्रधानाध्यापक आग-बबूला हो गया। अपने पुत्र के साथ स्कूल पर पहुंचकर सहायक अध्यापक को कमरे में बंद कर जमकर धुनाई करने लगे। यह देख पढ़ने आए छात्रों ने चिल्लाने लगे। बचाव के लिए आगे आई रसोईया व शिक्षा मित्र के उपर भी प्रधानाध्यापक भड़क गए ।और अपशब्द की बौछार कर दी। पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी समेत विभागीय अधिकारियों से कर दी दी। घटना संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल सोमवार को हमराहियों के साथ स्कूल पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर चालान कर दी। इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि कान्वेंट स्कूल की तरह अपने स्कूल के बच्चों को शिक्षा देने की शुरू की गयी पहल का शिक्षक विरोध कर रहे थे। मारपीट करने का आरोप गलत है।