गांव की महिलाओं ने शहरीयों को किया जागरूक, कहा बनारस को दिल्ली न बनाये
वाराणसी :-12/10 /17 होप वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में रामसीपुर के ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने दुर्गा चरण इंटर कॉलेज सोनारपुरा में इको फ्रेंडली दिवाली मनाने हेतु बच्चों को शपथ दिलाई। खास बात यह है कि पिछले साल प्रमुख अखबारों की सूची में सोनारपूरा क्षेत्र सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र में अव्वल रहा।
ग्रीन ग्रुप की महिलाएं सोनारपुरा के मोहल्लों में घर घर जा कर लोगों को दीया वितरित किया और लोगों से अपील की कि घर घर में सिर्फ मिट्टी के दीए जलाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार में बढ़ोतरी हो तथा पटाखे न जलाने की अपील की। ग्रीन ग्रुप का कहना है कि पटाखों की तेज आवाज से बूढ़े, बीमार तथा बेजुबान जानवरों को परेशानी होती है। C.O स्नेहा तिवारी ने इस पहल की सराहना की।
उन्होंने कहा कि होप संस्था पिछले 2 सालों से ग्रामीण उत्थान हेतु अनवरत लगा हुआ है। साथ ही साथ पुलिस के सहयोग में ग्रीन ग्रुप की महिलाएं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस विधानसभा चुनाव में यह महिलाए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में जाकर अपने देशी अंदाज में वहां के लोगों को जागरुक कर रही थी और इसका फायदा यह दिखा कि उन क्षेत्रों में 8 से 10% मतदान में इजाफा हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर पद्मजा शर्मा और स्नेहा तिवारी थी। होप संस्था की तरफ से नेतृत्व कर्ता रवि मिश्र ने कार्यक्रम की अगुवाई की॥