व्रती महिलाये देगी कल अस्तचंलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य
देवरिया- भगवान सूर्य की उपासना का महापूर्व छठ का प्रथम चरण में व्रती महिलाओं द्वारा गुरूवार को अरूतचंलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देगी । भैयादूज के तीसरे दिन से यह आंरभ होता है । पहले दिन सेंधा नमक, घी से बना हुआ अरवा चावल और कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप ग्रहण किया जाता है । अगले दिन उपवास आरम्भ किया जाता है । इस दिन रात मे खीर बनती है । तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्ध्य दी जाती है यानी दूध अर्पण करते है ।अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्ध्य दी जाती है । इस पूजा में पवित्रता का खास महत्व है । जिन घरों मे पूजा होती है वहां छठ मईया के गीत महिलाए गाती है ।