छठ पर्व के चलते बाजार गुलजार, बढी चहल-पहल
चितबड़ागाँव ( बलिया) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाको मे पुत्र प्राप्ति, तथा उसके दीर्घायु एवं परिवार के सर्व मंगल कामना के लिए उपासना का महापर्व डाला छठ को लेकर लोगो मे उल्लास है । मंगलवार को पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए लोगो की उमड़ी भीड़ से जहा’ बाजार की रौनक बढ़ गई वही लोग जाम के झाम से जुझते रहे । नगर पंचायत के मुख्य बाजार मे चहुंओर चट्टी चौराहो पर सजी फलो एवं पूजन सामग्री की दुकानो पर खरीददारो की भीड़ उमड़ी रही । बढ़ी भीड़ से बाजार मे चहल-पहल काफ़ी बढ़ गई है । प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क हो गयी है । वही दूसरी ओर बाजारो मे तरह-तरह के फलो एवं पूजन सामग्रीयो की दुकाने सज गई है । खरीददारो की संख्या बढ़ती जा रही है । जबकि कुछ ग्राहको का कहना है कि महंगाई की मार ज्यादा पड़ रही है । जो सामान पहले थोड़े पैसे मे मिल जा रहे थे अब उसका दाम आसमान छू रहा है ।