कानपुर – अवैध चट्टे और ख़राब सडको से दूभर है इस इलाके में चलना
मनीष गुप्ता
कानपुर कैन्ट के विकास मे सड़क अवैध चट्टे गंदगी व सीवर लाइन बन रही है आसपास वह रोड पर पैदल वा वाहन चालको की समस्या कानपुर के कैंन्टोमेन्ट बोर्ड मीरपुर पकरिया चौराहा जिस रोड से किदवई नगर मालरोड साथ ही कानपुर सेन्ट्रल जाने वाली रोड के मीरपुर चौराहे पर टेलीकॉम कंपनी ने बीच रोड सड़क पर गड्ढा खोद कर टेलीकॉम की लाइन डाल कर गड्ढे को मिट्टी से ढककर छोड़ दिया गया था की कुछ दिन बीत जाने के बाद रोड धसी और बड़ा गड्ढा रोड पर हो गया बोर्ड के अधिकारीयो ने मलवा डलवा के अपने अपने हाथ समस्या से धो लिए रोड पर निकलने वाले छोटे बड़े वाहन वा आसपास के राहगीरो की बड़ी समस्या का कारण बना चुका है और साथ ही मीरपुर के पकरिया चौराहे से कानपुर सेन्ट्रल जाने वाले मार्ग पर स्थित एक मिनार मस्जिद के पास कुछ दिन पहले धसी सीवर लाइन लोगो को अपना अपना मुँह चिढ़ा रही है साथ ही किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है और साथ ही आसपास के सैकड़ो घरो पर सीवर का गंदा पानी से जल भराव भी है जिससे आसपास की जनता रोड पर निकलने वा पैदल चलने को भी ऐसी भयानक गंदी बदबू के कारण लोगो को अपनी अपनी नाक बन्द कर के चलने को मजबूर है बीच सड़क पर धसी सड़क पर धसी सड़क के आसपास लोगो ने बड़ी जाली वह बास बल्ली बाध दिये है ताकि कोई इस धसी सड़क पर गिरकर चलता फिरता व्यक्ति या फिर दो पहिया चार वाहन चुटहिल ना जाये जानकारी के अनुसार ये रेलवे मे आता है और रेलवे का कहना है कि छावनी परिषद मे आता है रविवार को छावनी वह रेलवे ने मिलकर धसी सीवर के गड्ढे से गंदा पानी निकाला था जिससे कोई सफलता प्राप्त नही हुई ऐसे मे कानपुर के कैंन्टोमेन्ट बोर्ड वह रेलवे इस समस्या से कैसे निजात दिलाएगी जनता को साथ ही आसपास की जनता को क्या ऐसी भयानक गंदे पानी लोगो के घरो मे भरे पानी से क्या निजात मिल पाएगी ऐसे मे क्या हमारा क्लीन कैन्ट और कैन्ट कभी स्वास्थ्य हो पाएगा