तबिज़िया उसने खरीदी 1600 की और लेकर चम्पत हो गया लाखो का जेवर.
संवाददाता नूरपुर 20/10/2017
नूरपुर मुरादाबाद मार्ग पर ज्वेलर्स को चकमा देकर बदमाश लाखो का जेवर लेकर फरार।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार अपराह्न एक बजे प्रधान शीशराम सिंह यादव की ज्वेलर्स की दुकान पर दो बाइक सवार अाये।एक बदमाश दुकान के बाहर घूमता रहा तथा दूसरे ने दुकान पर अाकर सोने की एक तबिजिया दिखाने को कहा ओे 1600 रुपये मे उसको खरीदने के बाद उसने चांदी के गिलास दिखाने को कहा ज्वेलर्स ने कहा कि हमारे पास चांदी के गिलास नहीं हे दूसरी दुकन से मंगा कर देता हुं।इसी बीच बदमाश ने पोलीथीन की थेली मे रखे लगभग 7 लाख रुपये की कीमत के सोने के जेवर अंगूठी कुन्डल झुमकी साफ कर दिये।इतने ज्वेलर्स कुछ समझ पाता बदमाश अपने साथी के साथ बाईक पर सवार होकर फरार होगये।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शान्ति ट्रेडर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी केमरे मे फुटेज देख कर बदमाशो की पहचान करने का प्रयास किया।लेकिन कोई पता नहीं चल सका।चोरी की घटना की सूचना पर व्यापार मंडल के तसलीम अहमद मुकेश जोशी अादि ने पहुंच कर ज्वेलर्स को ढांढस बंधाया तथा पुलिस से शीघ्र घटना का खुलासा करने का अाग्रह हेै।