जी हां – इस भैस की कीमत है डेढ़ लाख रुपया.
बलिया ।। ऐतिहासिक ददरी मेले के नंदी ग्राम में दुधारू पशुओं के उतरने से मेले में चहल-पहल बढ़ गई है। इससे मेला क्षेत्र पूरी तरह से गुलजार हो गया है। मेले में हरियाणा की भैंस उतर गई है। इसे वाराणसी के पशु व्यापारी एके सरदार लेकर मेला में आ गए हैं। वे 19 भैंसों के साथ मेला में अपना कैंप लगा दिए हैं। इनमें अढ़ाई लाख की दो भैंस हैं। ये भैंस एक टाइम में दस-दस लीटर दूध देती हैं। वहीं मेले के अंदर गाय, बैल, जर्सी बछिया आदि भी उतर चुकी है। इससे मेले के अंदर चहल-पहल तेज हो गई है। मेला में पशुओं का मोलभाव होता रहा। एके सरदार की भैंस को देखने के लिए पशु पालक पहुंचने लगे हैं। डेढ़ लाख की कीमत वाली भैंस के बारे में वह विस्तार से बता भी रहे हैं। उसकी नस्ल व दूध देने की क्षमता पर विशेष जोर दे रहे हैं। इधर मेले में व्यापारियों की सुविधा पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्था में लगे रहे। इधर मेले में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पशु मेला इंचार्ज विवेक पांडेय दल-बल के साथ चक्रमण करते रहे।