ये हुई दीपावली – पुलिस के द्वारा बाटी गई मिठाई और पटाखों से खिले सैकड़ो परिवार के चेहरे
प्रमोद कुमार दुबे
सुल्तानपुर – पुलिस की दरियादिली गरीब परिवार संग मनाई दीपावली,जी हाँ बिल्कुल सही पढा आपने,जहां कुछ पुलिस कर्मियों के बेरुखे रवैये से पुलिस को देख लोगो मे एक दहसत का माहौल सा बन जाता है वही थानाध्यक्ष बल्दीराय शिव प्रकाश सिंह के क्षेत्र में सैकड़ो गरीब परिवारों के बीच जाकर बड़ो को मिठाई और बच्चों को फुलझड़ियां पटाखे देकर दीपावली मनाई है।
दीपावली के इस महापर्व जहां प्रकाश से सारा जग रोशनी से जगमाता है वही कई ऐसे भी परिवार होते है जहा दीप भी नही जल पाता,थानाध्यक्ष की दरियादिली के चर्चे क्षेत्र में तो नई बात नही लेकिन आज सैकड़ो परिवार के बीच जाकर बच्चों को मिठाई पटाखे बाट फिर से मानवता का परिचय दिया है और ये समाज को संदेश दिया है पुलिस मित्र पुलिस है।
जब इस बाबत थानाध्यक्ष बल्दीराय शिवप्रकाश सिंह से बात की गई तो भावुक होते हुए बताया कि हम पुलिस कर्मी अपने घरों से सैकड़ो मीटर दूर रह ड्यूटी करते हुए अपने फर्ज का निर्वहन करते है और त्योहारों में हम पुलिस कर्मी अपने परिवार के संग नही होते ,ऐसे इन लोगो को ही अपना परिवार मान कर दीपावली की खुशियां साझा की,ऐसा करने से अपने परिवार के करीब होने की अनुभूति हुई।