कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने DM का किया घेराव
देवरिया रुद्रपुर तहसील के ग्राम पंचायत खोपा एवं लीलापुर भौसहा गाव है गांव वालों ने अपने स्थानीय कोटेदार सुदामा जयसवाल के अनियमितता और कई महीनों तक राशन और मिट्टी तेल नहीं देने को लेकर गांव वालों में भारी आक्रोश के बीच धरना पर्दशन व नारों के बीच जिला कलेक्ट्री में पहुच कर डीएम की गाड़ी का घेराव किया ! गांव वालों का कहना है की ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सदस्य का फर्जी मोहर हस्ताक्षर कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने DM का घेराव किया
उत्तर प्रदेश के देवरिया के अंतर्गत जिला रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत रुद्रपुर ग्राम पंचायत खोपा एवं लीलापुर भौसहा गाव है गांव वालों ने अपने स्थानीय कोटेदार सुदामा जयसवाल के मनमानी और मनमानी तरीके से कई महीनों तक राशन और मिट्टी तेल नहीं देने को लेकर गांव वालों में भारी आक्रोश के बीच धरना पर्दशन व नारों के बीच जिला कलेक्ट्री में पहुच कर कही जा रहे डीएम की गाड़ी का घेराव किया ! गांव वालों का कहना है की ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सदस्य का फर्जी मोहर व हस्ताक्षर बनाकर व अधिकारियो की मिली भगत से 204 कार्ड बनवा लिया है !
जिसकी जांच करने के किये एसडीएम ने आदेश दिया था जिसमे रुद्रपुर के नये तहसीलदार एवं सप्लाई इंस्पेक्टर को जाँच कर रिपोर्ट सौपने को कहा गया ,लेकिन बिना जांच किए इस्पेक्टर सप्लाई इंस्पेक्टर ने नये तहसीलदार ने मिलकर फिर उसी कोटेदार सुदामा यादव की दुकान को बहाल कर दिया है !
ग्रामीणों का आरोप है कि सुदामा जयसवाल सप्लाई इंस्पेक्टर उप जिलाधिकारी रुद्रपुर एवं नयाब तहसीलदार को रुपए के बल पर अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवा लिया, ग्रामीणों का कहना है कि सुदामा जयसवाल कोटेदार एक अपराधी प्रविष्टि का व्यक्ति है कोई भी उसके खिलाफ आवाज बुलंद करता है तो उसे फर्जी मुकदमा में फसवा देता है और जान माल की धमकी देकर एवं कहता है कि मेरी पहुंच ऊपर तक है आपको जो करना है तो कर लीजिए इस्पेक्टर सप्लाई इंस्पेक्टर ने नये तहसीलदार ने मिलकर फिर उसी कोटेदार सुदामा यादव की दुकान को बहाल कर दिया है ग्राम प्रधान अजय कुमार निषाद के नेतृत्व में देवरिया के कलेक्टर में ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंची लेकिन डीएम ने उनकी बात ना सुने निकल लिए निकले जिसे देख गाव वाले गुस्से में दिम की गाड़ी को ही घेर लिया ,और नारे लगाने लगे जिन्हें हटाने के लिए भरी पुलिस बल को मौके पर पहुचकर उन्हें हटाया गया !