विधायक पर वन दरोगा संग मारपीट के आरोप पर कर्मचारियों ने शुरू किया धरना
बलिया ।। फेडरेशन आफ फारेस्ट एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने बलिया कलेक्ट्रेट में बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन धरने पर चले गए। कर्मचारियों ने प्रशासन से विधायक व उनके समर्थकों पर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दिया किया अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि विधायक ने चिरैया मोड़ पर ड्यूटी कर रहे वन दरोगा संतोष कुमार के साथ मारपीट किए। संगठन द्वारा ऐसे कुकृत्य की घोर निंदा करते हुए जिला प्रशासन को नोटिस दिया गया कि विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कराकर गिरफ्तार किया जाए। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। वक्ताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो जनपद के सभी संगठन अपना-अपना कार्य बंद करके धरना में शामिल हो जाएंगे