दीपावली की पूर्व संध्या पर जगमगाया बलिया का बौरिया
श्रीमन नारायण तिवारी
बलिया. (बैरिया) दीपावली की पूर्व संध्या पर गांव जगमग हो गए। आकर्षक लाइटों व झालरों से लोगों ने घरों को रोशन कर दिया है।दीपावली की पूर्व संध्या पर गांव रोशनी से जगमग दिखा। लोगों ने अपने घरों को आकर्षक लाइट व झालरों से सजा रखा था। टिमटिमाती लाइटों से लोगों ने अपने घरों को नया रंगरूप दे रखा था। लोग अपने-अपने घरों को सजाने व संवारने में जुटे भी रहे।बाजार में जुटी रही भीड़ दीपावली मनाने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे के साथ मिठाई, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा पूजा सामग्री खरीदी। दोपहर बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ गई थी। देर शाम तक बाजार में चहल-पहल बनी रही। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी न हो, ऐसा कैसे संभव है। लोगों के इसी शौक को देखते हुए पटाखा कारोबारी अबकी नए-नए वैरायटी के पटाखे लेकर आए हैं।पटाखा खरीदने के लिए दोपहर बाद से लोगों की भीड़ उमड़ी तो देर शाम तक लोग खरीदारी में लगे रहे। हालकी पहले की तरह रानीगंज बाजार व बैरिया मे हर साल की अपेक्षा पटाखों की कम दुकाने लगी है।इसका वजह दुकानदारो ने मंहगाई बताई महंगे पटाखों की वजह से बिक्री में भी कमी देखने को मिला।इसी के साथ लोगों ने मिठाई, पूजन सामग्री आदि भी खरीदा।वहीं दिपावली के पूर्व संध्या पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री मंगल सिंह अपने गांव तालिबपुर के बुढ़वा शिव जी के मन्दिर को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पुरे मन्दिर में दिये जलाये जिससे पुरा मन्दिर रोशनी से जगमगा उठा। उसके बाद भजन कीर्तन का किया गया।