गोलियों की आवाज़ से गूंजा सुल्तानपुर का अखण्डनगर, एक की मौत
हरिशंकर सोनी.
सुल्तानपुर – कादीपुर. अखण्डनगर के कुंडा भैरोपुर गाव में दो पक्षों में ज़मीनी विवाद को लेकर हुई आमने सामने गोलीबारी में एक ३३ वर्षीय युवक शिवशंकर उर्फ़ कल्लू पुत्र जय सिंह की मौत हो गई वही एक अन्य 65 वर्षीय राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को सीएचसी लाया गया जहा हालत ख़राब होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना आज सुबह 8:30 के लगभग की है. प्राप्त सुचना के अनुसार पुलिस ने इस घटना में एक युवक अशोक उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सम्बन्ध में समाचर लिखे जाने तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक कल्लू और अशोक उपाध्याय के बीच एक भूमि के लेकर विवाद चल रहा है. आज उसी विवादित संपत्ति को लेकर आपस में कहा सुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसी दौरान गोली चलाये जाने से गोली कल्लू और राम सिंह को लग गई. पुलिस ने कल्लू की लाश को कब्ज़े में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु तय्यारी कर रही है. इधर राम सिंह की हालत समाचार लिखे जाने तक गंभीर बताई जा रही थी.