दंपती को मारी गोली ; पति की मौत, पत्नी गंभीर
शाहनवाज़ खान.
बांदा (उत्तर प्रदेश), 20 अक्तूबर । जिले के मर्का थाने से चंद कदम की दूरी पर एक दबंग ने घर में घुस कर दंपती को गोली मार दी, जिससे पति की मौके पर मौत हो गयी जबकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है।थानाध्यक्ष रामचरन वर्मा ने आज बताया कि कल शाम राम मूरत तिवारी (45)पत्नी रीना (40) के साथ दीपदान की तैयारी में जुटे थे।
वर्मा के मुताबिक तिवारी का पड़ोसी बरदानी सिंह दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह अचानक तिवारी के घर आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने तमंचे से गोली चला दी, जिससे तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी। रीना को गंभीर हालत में जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पूर्व मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। तिवारी की हत्या इसी का नतीजा है।