शिक्षा के महत्व को समझने की जरूरत
इमरान सागर
शाहजहाँपुर,तिलहर:-शिक्षा का क्या माहत्व है यह समझने की जरूरत है! अशिक्षा ने हमे पूरी तरह पिछड़ा बना दिया! आज यदि हम शिक्षा को माहत्तव देते तो हमारे परिवार भी शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयाम बनाते नज़र आते हांलाकि पहले के मुकाबले हालात बदलते नज़र आ रहे है!
पिछड़ा समाज वेलफेयर सोसाईटी की हर माह होने बाली सभा शाम पांच बजे हाईवे 24 स्थित रेहान परवेज के संस्थान पर हुई जिसमें शिक्षा और राजनीति विषय पर विभिन्न समाजिक व्यक्तियों ने अपने अपने बिचार रखे! पूरी तरह गैर राजनीतिक संगठन पिछड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी समाज के तमाम पिछड़े वर्ग की मदद के लिए अपने कदम बढ़ा रही है और उसके इस सराहनीय कार्य में नगर भर के लोग कदम के साथ कदम मिला कर समाज में दबे और पिछड़ो की मदद करने के साथ ही जागरुक करते नज़र आते है!
सभा के दौरान चाँद अन्सारी,सभासद मो० सादिक,सपा नगर अध्यक्ष कदीर मंसूरी, शमीम मंसूरी,उम्मीद अली आफाक अन्सारी, रेहान परवेज आदि सहित पत्रकार इमरान सागर ने अपने विचार व्यक्त किये! लड्डन अन्सारी के संचालन में प्रदेश अध्यक्ष शब्बीर अन्सारी ने सभा के अन्त में सभी को धन्यबाद किया!