बाँदा – इन्द्रधनुष के अवसर पर हुई जागरूकता रैली
आज इंद्र धनुष दिवस के अवसर पर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से रैली निकालकर बाँदा की जनता को इंद्र धनुष के सात रंगों का सम्पूर्ण आनंद लेने के लिए बच्चों को 5 साल से पहले 7 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 7 टेके जरूरी लगवाने हेतु जागरूक एवं सचेत किया एवं बाँदा क्षेत्र का एक भी 5 साल से कम उम्र का बच्चा इंद्र धनुष योजना के तहत टीका लगने से छूट न जाय शहर में रैली द्वारा संबोधित किया
इससे पूर्व आदर्श बजरंग कॉलेज से प्रधानाचार्य मेजर मिथेलेश पांडेय साहब ने रैली को CMO कार्यालय के लिए मार्च कराया
रैली के आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज के 235 केडेटों ने हिस्सा लिया. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार के अतिरिक्त अपर मुख्य अधिकारी डॉक्टर भगवती प्रसाद, डॉक्टर आर एन प्रसाद, डॉक्टर यस पी द्विवेदी, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बाँदा डॉक्टर राकेश रमन व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे