वाराणसी – प्रेमिका के भाई के डर से प्रेमी ने पिया थाने में हार्पिक, हुई मौत

तारिक आज़मी/ अनुपम राज.

वाराणसी – प्रेमिका के भाई के खौफ से प्रेमी युवक ने आज थाना जैतपुरा में हार्पिक पी लिया. पुलिस ने तत्काल उसको मंडलीय चिकित्सालय भर्ती करवाया जहा उसकी स्थिति न संभल पाने के कारण चिकित्सको ने उसको सर सुन्दर लाल चिकित्सालय रेफर कर दिया. पुलिस उसको लेकर सर सुन्दरलाल चिकित्सालय पहुची जहा भर्ती करवाने के दौरान हु उसकी मौत हो गई. युवक की मृत्यु की सुचना क्षेत्र में जंगल में आग के तरह  फ़ैल गई और परिजन पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे उग्र प्रदर्शन कर जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया तिराहे पर जाम लगा दिया और क्षेत्र में देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी और मृत युवक के परिजनों के अनुसार जैतपुरा थाना अंतर्गत सरैया लाट भैरव निवासी पिंटू राजभर (25 वर्ष) बिनकारी का काम करता था और परिजनों की फुल माले की दूकान थी. पिंटू को मकान मालिक के लड़की से उसको प्यार हो गया जिसकी उम्र लगभग 17 उसके परिजन बता रहे है. प्रेम में एक दुसरे के साथ जीने मरने की कसम खाकर दोनों प्रेमी युगल 6 अक्टूबर को घर से भाग गये। 7 अक्टूबर को पिंटू के परिजनों ने पिंटू को खुज निकाला और उन दोनों को घर लेकर आ गये. इसी दिन पिंटू की बहन ने लड़की को उसके परिजनों के पास उसके घर  भेज दिया. लड़की के परिजनों के आरोपों के अनुसार घर जाने के अगले दिन ही यानि 8 अक्टूबर को लड़की शौच के बहाने घर से निकली और गायब हो गई। जिसकी लिखित शिकायत उसके भाई ने जैतपुरा थाना में दिया. थाना जैतपुरा पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर लड़की के लापता होने से संबंधित पूछताछ के लिये प्रेमी पिंटू को थाने में बुलाया और पूछताछ शुरू किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी बीच पिंटू ने पुलिस से कहा कि उसे शौच के लिए जाना है।पहरा और सिपाही के साथ पिंटू शौचालय में शौच हेतु गया. शौचालय में जाने के बाद पिंटू ने शौचालय में रखा हार्पिक पी लिया. तभी साथ में गये पुलिस कर्मियों कि नज़र इसके ऊपर पड़ी तो दौड़ के उसके पास पुलिस कर्मी पहुचे, और उसके हाथ से किसी तरह हार्पिक की बोतल छीन कर उसको हटाया पर तब तक हार्पिक का ज्यादा अंश उसके शरीर के अंदर चला गया था। पुलिस ने उसे तुरंत मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर किया जहाँ पर भर्ती के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसकी प्रेमिका का भाई उसके खिलाफ षड़यंत्र कर रहा है और उसकी जान भी मरवा सकता है इसी डर से उसने ऐसा किया है. पिंटू के मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित क्षेत्र के नागरिक पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर आये और पुलिस विरोधी नारे लगाते हुवे सरैया चौराहे के पास जाम लगा दिया. स्थिति बिगडती देख मौके पर कई थानों की फ़ोर्स को तत्काल बुलवाया गया. मृतक के परिजनों और क्षेत्रीय नागरिको को समझाने का काफी प्रयास हुआ. इस दौरान कुछ राजनैतिक लोगो ने भी घटना का विरोध करते हुवे सडको पर उतरे परिजनों का समर्थन करना शुरू कर दिया. माहोल अचानक गर्म हो गया और मौके पर पुलिस अधीक्षक (नगर), ADM सिटी सहित ACM और क्षेत्राधिकारी चेतगंज और क्षेत्राधिकारी कोतवाली पहुच गये तथा समाजसेवियों और क्षेत्रीय संभ्रांत लोगो के साथ मिलकर उत्तेजित परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया गया. एक मशक्कत के बाद जिला पुलिस प्रशासन को कामयाबी मिली और परिजन मांग पत्र देकर जाम खोलने को तैयार हो गये.

मृतक के परिजनों ने मांग किया है कि मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ प्रताड़ित करने वाले प्रेमिका के परिजनों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाये. पोस्टमार्टम 3 डाक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी सहित किया जाये. घटना की मजिस्ट्रेट जाँच हो और दोषी पाये जाने पर पुलिस कर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत हो.  मांग पत्र के आधार पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. क्षेत्र में नागरिको ने जाम की स्थिति समाप्त कर दिया है और क्षेत्र में शांति का माहोल बरक़रार हो चूका है. बिगड़ी हुई स्थिति नियंत्रण में है और सभी प्रदर्शनकारी घर को जा चुके है. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन विशेष अनुमति से पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी कर रहा है.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *