इस मासूम ने दे दिया जान क्योकि कलयुगी रावण ने बनाया था नाहते वक्त इसका वीडियो

गाव के युवक ने नहाते हुवे वीडियो कर दिया था वायरल.

प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट

मोबाइल फोन्स, ईन्टरनेट, सोशल मीडिया ये सब ऐसे नाम है जिनके बिना आज के समय की कल्पना भी नही की जा सकती. इसके लाखो फायदे है,पूरी दुनिया सिमट कर मुट्ठी मे आ जाती है. पर कभी कभी इसके दुरुपयोग के भयंकर परिणाम सामने आते है, जिसमे लोगो की बेशकीमती जान तक चली जाती है. ये दुनिया को समेटती सुविधाये अगर सही हाथो मे रहती है तो काफी उपयोगी है पर कुछ विच्छिप्त मानसिकता के लोगो के हाथो मे यह सुविधा जानलेवा तक हो जाती है|

मामला है गोरखपुर का जहा एक वहशी कलयुगी रावण के द्वारा इसके गलत इस्तेमाल पर एक मासूम छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी. हाईस्कूल में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा का नहाने वक्त का वीडियो बनाकर गांव के एक युवक ने वायरल कर दिया,  और जब इसकी जानकारी छात्रा को हुई तो अपनी लाज को उड़ती देख वो बच्ची इस कदर आहत हुई कि सुबह उसने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। घर मे रखे कीटनाशक पीकर उसने जान दे दी। मृतिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
परिजनो व क्षेत्रवासियो के अनुसार पूरा मामला यह है कि सहजनवा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दसवीं की छात्रा का घर निर्माणाधीन था जिसका फायदा उठाकर गांव के रहने वाले विकास सहानी ने ही बालिका के घर के में बगल में स्थित एक निजी स्कूल की छत पर छुपकर छात्रा का नहाते हुए वीडियो बना लिया और मजे के लिए उसे अपने दोस्तों के ग्रुप में वायरल भी कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरस होता और कई लोगों के पास से गुजरता यह वीडियो छात्रा के भाई तक पहुंचा तो उसने इसकी जानकारी घर आकर परिजनो को दी। परिजनो के पूछने पर जब इस बावत छात्रा को पता चला तो वह इससे काफी आहत हो गयी. लगातार रोती रही और मौका मिलते ही सुबह के समय कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवारवालों को इसकी जानकारी हुई। वे तत्काल उसे नजदीक के अस्पताल में ले गए। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने विकास सहानी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *