कानपुर – सांप्रदायिक उपद्रव के बाद स्थिति नियंत्रण में. देखे सम्बंधित फोटो
ताजिया को लेकर दो समुदाय मे हुई झड़प, आगजनी व पथराव
आदिल अहमद के साथ मनीष गुप्ता और रिजवान अहमद
कानपुर – निकल रहे ताजिया के मार्ग को लेकर हुवे विवाद ने देखते देखते एक विकराल रूप ले लिया जिसने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और एक दूकान में आगज़नी किया गया. आगज़नी की शिकार दूकान मंसूर टेंट हाउस थी और उसके मालिक है पप्पू मंसूरी. घटना जूही परमपुरवा क्षेत्र की है जहा झंडे वाले चौराहे पर मुख्य विवाद हुआ.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी परंपरा के तहत ताजिये का आज जुलूस निकल कर जूही परमपुरवा के झंडे वाले चौराहे तक पंहुचा था कि दोनों वर्ग रास्ते के विवाद को लेकर आमने सामने आ गये. एक वर्ग का कहना था कि जुलूस यही चौराहे तक आता रहा है और यहाँ से ही वापस जायेगा जबकि वही दुसरे वर्ग का कहना था कि जुलूस का मार्ग आगे यादव होटल के पास है और उस नुक्कड़ से जुलूस मुड़ता है. इस बात पर दोनों वर्ग आमने सामने आ गये. क्षेत्रिय थाने की फ़ोर्स और सम्बंधित पुलिस कर्मी मूक दर्शक बने रहे और अचानक आमने सामने दोनों वर्गो में पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में वैसे किसी के घायल होने की अधिकारिक सुचना तो नहीं है मगर क्षेत्रीय चर्चाओ के अनुसार कुछ लोग घायल भी हुवे है. इस उपद्रव के दौरान किसी शरारती तत्व ने वहा खड़े कई वाहन को आग के हवाले कर दिया गया जो धू धू कर जलने लगे. इसी दौरान मंसूरी टेंट की शॉप पर भी शरारती तत्वों ने आग लगा दिया. दूकान धू धू कर जल उठी और लाखो का माली नुक्सान हो गया. स्थिति की सुचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुच गये और भारी पुलिस बल के तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने उपद्रवियों को तितर बितर करने के लिये आंसू गैस का गोला भी छोड़ा,
समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनाव पूर्ण परन्तु नियंत्रण में है.