कानपुर – पुलिस ने बनाया रणनीति, तो दोनों टीमो के खिलाडियों ने बहाया नेट पर पसीना
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैण्ड के बीच वनडे क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा.मैच के लिए न्यूजीलैण्ड के खिलाडियों ने स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया.सुबह के सत्र में अभ्यास करने पहुंची.टीम के खिलाडियों ने स्ट्रेचिंग के साथ शुरूआत की.जिसके उन्होंने बैटिंग,बॉलिंग और फील्डिंग का अभ्यास किया.कीवी खिलाडियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.स्थानीय खिलाडियों ने भी कीवी प्लेयर्स को अभ्यास कराया.
कानपुर में 29 अक्टूबर को होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच की तैयारी पर न्यूज़ीलैंड के बॉलर टिम साउथी ने मीडिया से कहा कि रोचक मुक़ाबला होगा। पिछली सीरीज का आखिरी मैच हमने जीता था. उसी तरह खेलना चाहेंगे। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है।
कानपुर में 29 अक्तूबर हो होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के मैच की तयारी जोरो पर चल रही है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के फ़ास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने मीडिया से रूबरू हो कर कहा कि पिछला मैच जीतने से हम प्रेशर कम हो गया है. यहाँ ठण्ड में हालात अलग होंगे. बतौर प्लेयर में विकसित हुआ हूँ. बोलिंग कुछ से महत्वपूर्ण टिप्स मिलते है.