दरोगा जी से बकाया पैसा माँगना पड़ा दुकानदार को भारी, महिलाओ द्वारा दरोगा पर अभद्रता का आरोप
थाने पर दिया महिलाओ ने दरोगा के खिलाफ तहरीर
लखीमपुर खीरी // निघासन = लखीमपुर खीरी जिले के थाना निघासन में बड़ा मामला सामने आया है जहां पर कुछ महिलाओं ने थाने पर तैनात दरोगा के खिलाफ एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला जिले के थाना निघासन क्षेत्र का है जहां पर थाने में तैनात दरोगा पर महिलाओं ने आरोप लगाया है की दरोगा ने उनके साथ अभद्रता कर उन पर हाथ उठाने की कोशिश की है। महिलाओं से जानकारी करने पर पता चला है, कि बीते दिनो थाना निघासन में कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर दरोगा द्वारा अशोक मिष्ठान भंडार के मालिक अशोक से कुछ मिष्ठान लिया गया था जिसका उन्होंने कुछ रुपया बाकी किया था जिसमें पूरा बिल 3760 रूपये बना था, परंतु दरोगा द्वारा एक हजार रूपया नकद दिया गया था और शेष 2760 बाद में देने को कहा गया था होटल मालिक द्वारा पैसे मांगने पर हर रोज बहाना कर कल परसों कल परसों कहकर वह टालता रहा और बार बार पैसे मांगने पर धमकी भी दे डाली उसका विरोध करने पर दरोगा ने दुकानदार को फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी भी दी है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस पर भी दरोगा का मन नहीं भरा तो वह दुकानदार अशोक के घर जाकर महिलाओ से अभद्रता की और उन पर हाथ उठाने की कोशिश भी की जिसका महिलाओ द्वारा विरोध करने पर गन्दी गन्दी गालिया दी और 2 लड़कियो की फोटो खीच लिया. इस बात से आक्रोशित महिलाओं ने थाने में एस ओ अजय यादव को तहरीर दी और SI शंकर भट्ट को हटाए जाने की मांग की है। पंरतु इतनी बात पर भी एस ओ अजय यादव ने कार्यवाही न करते हुवे उन्हें समझा बुझा कर घर भेज दिया है।