मऊ – निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन ने होर्डिंग बैनर हटवाया
घोसी (मऊ) शुक्रवार को दोपहर नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही शाम तक एसडीएम टीपी वर्मा ने तहसीलदार एवं नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर नगर में लगाई गई होर्डिंग को तत्काल हटवाने के निर्देश दिया। इसके बाद तहसीलदार और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी सक्रिय हो गए। तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तहसील और नगर पंचायत के कर्मचारी शुक्रवार की देर रात तक हाइवे के किनारे लगी होर्डिंग को हटाने में मशगूल रहे। अधिकारियों द्वारा होर्डिंग हटवाते और ट्रैक्टर पर लादकर ले जाते देख कई सम्भावित उम्मीदवारो ने जल्दी जल्दी अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर स्वयं अपनी होर्डिंग उतरवा ली ।
इस दौरान नगर में देर रात तक चहल पहल बनी रही। इधर शनिवार की सुबह से ही नगर पंचायत के कर्मचारी नगर के समस्त 18 वार्डो में घूम घूमकर पूरे दिन बैनर होर्डिंग उतरवाते रहे ।शनिवार को सुबह से ही नगर के प्रत्येक वार्ड में घूम घूमकर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर के गलियों एवं मुख्य चौराहों पर लगे होर्डिंग को उतारने के साथ ही दीवारों पर लिखी गयी वाल राइटिंग को भी मिटवा दिया। नगर पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही निर्वाचन से जुटे अधिकारी कर्मचारी तत्काल सक्रिय हो गए।