मऊ निकाय चुनाव – कार्यो का हुआ आवंटन और डीएम ने दिया निर्देश
मऊ : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 की तैयारियों के संबंध में व निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के लोक सभागार कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। चुनाव के तैयारी सम्बन्धी समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करने वाले प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों/आर0ओ0/ए0आर0ओ0 व सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को आवंटिक कार्यो के प्रति पूरी जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया कि चुनाव के दौरान पूरी गम्भीरता व सतर्कता के साथ सकुशल व शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करायें तथा समस्त उपजिलाधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करायें। प्रभारी अधिकारी निर्वाचन/अपर जिलाधिकारी मनीलाल द्वारा सभी के कार्यो को विस्तार से बताया गया साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के बूथो का स्थलीय निरीक्षण कर लें पोलिंग बूथो पर पर्याप्त छाया, रैम्प, लाईट, पहुंच मार्ग आदि का सर्वे कर लें जिससे अगली बैठक में उसपर विचार कर उन समस्याओं का दुर किया जा सके। बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी पी0डब्यू0डी0, अधिशासी अधिकारी सिंचाई, अधिशासी अधिकारी विद्युत द्वितीय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सौरभ वर्मा कृषि वैज्ञानिक, पिलखी, पी0डी0डूडा, मनोरंजन कर अधिकारी आदि को बैठक में प्रतिभाग न करने पर दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक कुमार, परियोजना निदेशक बी0बी0सिंह, मनरेगा अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त नायब तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।