मऊ – अवैध खनन प्रकरण, चिरैयाकोट इस्पेक्टर हुवे सस्पेंड
संजय ठाकुर / सुहैल अख्तर.
मऊ : सांसद द्वारा अवैध खनन में पकड़ी गई सात ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ दिये जाने के मामले में एसपी ने एक दिन पूर्व ही हटाये गये सरायलखंसी इंस्पेक्टर को शनिवार की रात निलंबित कर दिया। इंस्पेक्टर ने चिरैयाकोट की कमान संभाली थी। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। तीन दिन पूर्व सांसद हरिनरायण राजभर ने सरायलखंसी थाना क्षेत्र के चांदमारी में छापेमारी करके अवेध मिट्टी खनन करते हुये सात ट्रैक्टर टाली पकड़ कर थानाध्यक्ष सरायलखंसी सुनील तिवारी को दिया था।
मामले में थानाध्यक्ष ने बाद में सभी वाहनों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया और थाना प्रभारी पर आरोप लगा था कि उन्होंने यह कार्यवाही स्व अर्थ लाभ हेतु किया था. एसपी ने थानाध्यक्ष को हटाकर चिरैयाकोट का थानाध्यक्ष बना दिया था। इसकी शिकायत सांसद ने डीआईजी आजमगढ़ को पत्र लिखकर की। मामले में फिर एसपी ललित कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर सुनील तिवारी को निलंबित कर दिया।