घोसी दवा व्यपारियो में खुशी की लहर
घोसी(मऊ)।। दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक पांडेय मेडिकल हाल पर सम्पन्न हुई, जिसमें 24,10,2017 को मऊ जिले की इकाई दवा वेलफेयर सोसायटी में दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को जिले का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर घोसी दवा व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई,,, सर्व सम्मति से अरविंद पांडेय को जिले का उपाध्यक्ष चुना गया,,, अरविंद पांडेय ने कहा कि पहले पूरे जिले का दौरा किया जायेगा औऱ जितने भी मेडिकल स्टोर हैं उनको एक सूत्र में बाधा जाएगा औऱ पूरे जिले के प्रत्येक मेडिकल स्टोर की समस्या को सुनकर उनका निराकरण किया जायेगा,
जिले में अच्छी गुणवत्ता वाली दवा बिकिनी चाहिए, किसी भी मरीज को धोखे में रखकर दवा नहीं देना है क्योंकि दवा मेरा व्यापार है लेकिन यह मेरी सबसे बड़ी सेवा भी है,, जिलाध्यक्ष शिवजी राय ने कहा कि गलत बेचने वाले को बक्सा नहीं जायेगा उन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, प्रवीण पांडेय, गोपाल बरनवाल ने कहा कि कुछ लोग प्रोपोगंडा कंपनी की दवाये डॉक्टर से कमीशन देकर लिखवाते है जिन्हें मेडिकल स्टोर वाला जबरस्ती बेचने पर मजबूर हो जाता है रोजी रोटी के लिए तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी, जिससे मरीज़ को अच्छी औऱ सस्ती दवा मिल सके ,जमिल अंसारी, निर्भय पांडेय, रजनीश श्रीवास्तव, रमेश सिंह, तीर्थ राज सिंह ,लाल बिहारी गुप्ता, अजय गुप्ता, शोएब निज़ामी, भगवान गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रवि सिंह, राजकुमार सिंह, विजय अग्रवाल, ओमग्नेश, डॉ मंसूर, नवनीत चौरसिया, सुनिल मिश्रा, सूर्यदेव चौरसिया, पारस मौर्य एवं सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।